BUSINESS TRUMP TARIFF MARKET IMPACT INDIA : ट्रंप का टैरिफ यू-टर्न ! 75 देशों को राहत, चीन को झटका, बाजार में जोरदार उछाल

BUSINESS TRUMP TARIFF MARKET IMPACT INDIA : Trump’s tariff U-turn! Relief to 75 countries, shock to China, strong surge in the market
नई दिल्ली, 11 अप्रैल। BUSINESS TRUMP TARIFF MARKET IMPACT INDIA पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर बड़ा यू-टर्न लेते हुए भारत समेत 75 देशों पर बढ़े टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। हालांकि चीन को इस फैसले में कोई राहत नहीं मिली है, और अब ड्रैगन पर 145% तक टैरिफ लागू कर दिया गया है। इस फैसले का असर दुनियाभर के बाजारों पर साफ देखा जा सकता है।
दुनियाभर के बाजारों में हलचल
BUSINESS TRUMP TARIFF MARKET IMPACT INDIA ट्रंप के फैसले से अमेरिकी बाजारों में एक दिन पहले 8% से 12% तक की तेज़ी देखी गई, लेकिन अगले ही दिन भारी उतार-चढ़ाव के चलते इंडेक्स 2.5% से 4% तक फिसल गए। भारतीय शेयर बाजारों पर भी इस फैसले का असर दिखाई दे रहा है।
निफ्टी में 450 अंकों की छलांग, सेंसेक्स 1000 अंक उछला
BUSINESS TRUMP TARIFF MARKET IMPACT INDIA बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत शानदार रही। सेंसेक्स 1045.60 अंक यानी 1.41% की बढ़त के साथ 74,891.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 359.85 अंक यानी 1.61% की उछाल के साथ 22,746.40 पर पहुंच गया।
बैंकिंग और फार्मा सेक्टर ने बाजार में भरा जोश
BUSINESS TRUMP TARIFF MARKET IMPACT INDIA टैरिफ में राहत का सबसे ज्यादा फायदा बैंकिंग, मेटल, ऑटो और फार्मा सेक्टर को मिला। बैंक निफ्टी में 750 अंकों की बढ़त देखी गई। HDFC बैंक, RIL, ICICI बैंक और L&T जैसे दिग्गज शेयरों ने बाजार को मजबूती दी।
फार्मा सेक्टर में सन फार्मा, सिप्ला और ग्रेन्यूल्स के शेयर 4-5% तक उछले। साथ ही, INDIA VIX, जो निवेशकों के डर का पैमाना है, 7% गिर गया, जिससे बाजार में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का संकेत मिला।
प्री-ओपनिंग में भी दिखी मजबूती
BUSINESS TRUMP TARIFF MARKET IMPACT INDIA प्री-ओपनिंग सत्र में सेंसेक्स 666 अंक चढ़कर 74,513.15 और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 22,369.55 पर खुला था, लेकिन जल्द ही बाजार ने तेजी पकड़ी।