BOARD RESULT CYBER FRAUD ALERT 2025 : बोर्ड रिजल्ट को लेकर साइबर ठगी का खतरा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

Date:

BOARD RESULT CYBER FRAUD ALERT 2025 : There is a risk of cyber fraud regarding board results, Police Headquarters issued an alert

रायपुर, 10 अप्रैल 2025। BOARD RESULT CYBER FRAUD ALERT 2025  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं हाल ही में सम्पन्न हुई हैं, और इन परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य इस समय चल रहा है। इसी बीच साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं और छात्रों को परीक्षा में पास कराने या नंबर बढ़वाने का झांसा देकर ठगी करने में जुटे हैं। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है।

अधिकारी बनकर ठगी, डेटा चेंज का झांसा

BOARD RESULT CYBER FRAUD ALERT 2025  जानकारी के अनुसार, साइबर ठग खुद को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अधिकारी बताकर छात्रों या उनके अभिभावकों को कॉल कर रहे हैं। वे नंबर बढ़ाने, पास कराने या कम्प्यूटर में डेटा बदलने की फर्जी बात कर बैंक अकाउंट व यूपीआई डिटेल्स मांगते हैं। कई मामलों में ठगी की शिकायतें भी सामने आई हैं।

साइबर पुलिस टीम निगरानी में, जनता को अलर्ट रहने की अपील

BOARD RESULT CYBER FRAUD ALERT 2025  पुलिस मुख्यालय ने बताया कि राज्य की साइबर पुलिस टीम ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रख रही है। लेकिन छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सतर्क रहने की जरूरत है। यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह का कॉल या मैसेज प्राप्त करता है, तो उसका जवाब न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

लिंक न खोलें, ओटीपी व बैंकिंग डिटेल साझा न करें

BOARD RESULT CYBER FRAUD ALERT 2025  पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अनजान लिंक के माध्यम से ठगी का प्रयास हो, तो उसे बिल्कुल न खोलें। किसी के साथ अपनी बैंकिंग जानकारी, ओटीपी या यूपीआई डिटेल साझा न करें। किसी भी सूचना की पुष्टि स्कूल या परीक्षा केंद्र से करें।

BOARD RESULT CYBER FRAUD ALERT 2025  यदि गलती से कोई कॉल रिसीव हो जाए या लिंक खुल जाए और ठगी की शिकार हो जाएं, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...