CG BALAJI RICE MILL FIRE : बागबहरा ब्लॉक की बालाजी राइस मिल में भीषण आग, सैकड़ों धान के कट्टे खाक

Date:

CG BALAJI RICE MILL FIRE : Huge fire in Balaji Rice Mill of Baghbahra block, hundreds of paddy sacks burnt to ashes

महासमुंद, 15 मार्च 2025। CG BALAJI RICE MILL FIRE जिले के बागबहरा ब्लॉक में स्थित बालाजी राइस मिल में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिससे मिल में रखा सैकड़ों कट्टा धान और दो ट्रैक्टर की ट्रॉलियां जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि यह आग पास के खेतों में लगी आग के फैलने से राइस मिल तक पहुंची, जिससे बड़ा हादसा हो गया।

CG BALAJI RICE MILL FIRE सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राइस मिल बागबहरा निवासी मनोज अग्रवाल की बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related