Trending Nowशहर एवं राज्य

शराब भट्ठी के विरोध में सड़क पर उतरी नारीशक्ति, बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा : जिले के ग्राम अर्जुनी में गुरुवार को दारू भट्ठी के सामने बड़ी संख्या में महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन किया। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी का है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि इससे पहले दारू भट्ठी बोहापारा में खुली थी, जिसे 75 दिनों के आंदोलन के बाद बंद कराया गया था। अब नए देशी शराब की भट्ठी को खोलने के लिए टिकरापारा को आबकारी विभाग ने चुना है, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगी। आक्रोशित महिलाएं 2 दिनों से दारू भट्टी के सामने प्रदर्शन कर रही हैं।

महिलाओं ने आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने ‘दारू नहीं चाहिए’ और ‘दारू भट्ठी नहीं खुलने देंगे’ का नारा लगाया। महिलाओं का कहना है कि हमें अर्जुनी गांव क्षेत्र के किसी भी जगह पर दारू भट्ठी नहीं चाहिए। उनका कहना है कि शराब पीकर लोग घरेलू हिंसा करते हैं, उनके साथ गालीगलौज और मारपीट करते हैं। गांव का माहौल खराब होता है, साथ ही बच्चे भी बड़ों को देखकर चोरी-छिपे शराब पीने लगते हैं, जिससे पढ़ाई-लिखाई की उम्र में उनका भविष्य खराब हो जाता है। गांव की महिलाओं ने कहा कि बुधवार को भी शराब से भरा वाहन आया था, जिसे हमने रोक लिया और एक भी बोतल उतरने नहीं दी।

Share This: