मौसम अपडेटः छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संंभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दुर्ग संभाग के सभी जिले, बिलासपुर संभाग के मुंगेली और बस्तर संभाग के कांकेर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी. इन इलाकों मे रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया गया है. विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 15 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक लो प्रेशर एरिया सोमवार को बंगाल की खाड़ी में था, जो मंगलवार को और एक्टिव हो गया. ओडिशा के आस-पास ये यह सिस्टम उत्तर पश्चिम की ओर मूव कर रह है. अगले 24 घंटे में सिस्टम के उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है.
मध्य प्रदेश का अपडेट
वहीं, इस समय पूरे मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है. इस वजह से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी से लेकर मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अति से लेकर भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. रीवा, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी,होशंगाबाद और बैतूल में भारी से लेकर अति भारी की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कटनी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल और हरदा में भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.