
WEATHER UPDATE: Heavy rain alert..Meteorological department warned!
नई दिल्ली। सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में इन दिनों बाढ़ से तबाही देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने इन दो राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की बात कही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम में अलग-अलग स्थानों पर अत्याधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी के साथ, अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम में भी भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 06 अक्टूबर को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. बता दें, अगले कुछ दिनों तक नई दिल्ली में तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मानें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज कुहासा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में अगले दो दिनों तक कुहासे का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है.