Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

प्रदेश में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, आज और कल अंधड़ के साथ हो सकती है बारिश

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने अंगड़ाई ली है. बीती रात तेज हवा के साथ बादल गरजे और कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है. हालांकि गर्मी से राहत नहीं मिली है. वहीं आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ चलने के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ चलने और बारिश व बिजली गिरने की संभावना है. 31 मार्च और 1 अप्रैल को बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

Share This: