पूर्व CM से पहचान बताकर मां को लिया झांसे में, बेटी को सरकारी नौकरी लगवाने 8.70 लाख गंवा बैठी महिला

भिलाई : दुर्ग जिले में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे है। फिर एक महिला नौकरी लगाने वाले ठग के झांसे में आकर 8 लाख 70 हजार रुपए गंवा बैठी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है। स्मृतिनगर चौकी प्रभारी जेएल शांडिल्य ने बताया कि मॉडल टाउन निवासी प्रार्थी गीतिका देवांगन (44 वर्ष ) ने शिकायत की है कि उनकी बेटी योगिता देवांगन ने एमए की पढ़ाई पूरी की। वह नौकरी के लिए प्रयास कर रही थी। वर्ष 2017 में उनकी मुलाकात आरोपी रायपुर संतोषी नगर निवासी अनिल तिवारी और मनीष पांडेय से हुई।
जान से मारने की धमकी दे रहे
बातचीत के दौरान अनिल तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री के यहां काम करना बताया। नेता और अधिकारियों से अच्छी पहचान है। गीतिका के सामने मनीष पांडेय और अनिल तिवारी दोनों ने एक नेता और एक ने अधिकारी से संपर्क किया। दोनों ने उसकी बेटी योगिता देवांगन को कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया। अप्रैल से जुलाई 2017 के बीच टुकड़ों में 8 लाख 70 हजार रुपए दे डाली। लेकिन आज तक उसकी बेटी की नौकरी नहीं लगी। अब रकम लौटाने की बात पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
शाहिद के खिलाफ 11 लाख की धोखाधड़ी की एक और शिकायत
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद पर कांग्रेस कार्यकर्ता अमित जैन ने व्यापार के लिए 11 लाख रुपए उधार लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत भिलाई नगर थाना में की है। भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता अमित जैन ने लिखित शिकायत की है कि वर्ष 2016 में सेक्टर-2, सड़क-23 निवासी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद से व्यक्तिगत एवं राजनीतिक संबंध है। उसने व्यापार के लिए उधार में 11 लाख रुपए नकद लिया। कुछ महीनों में लौटाने की बात की थी, लेकिन अब तक रकम नहीं लौटाई। वर्ष 2018 में इस बात को अमित ने संगठन के समक्ष रखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।