Trending Nowशहर एवं राज्य

Vivo T4x 5G बनाम CMF Phone 1 : जानें कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट डील!

Vivo T4x 5G बनाम CMF Phone 1

नई दिल्ली। Vivo T4x 5G बनाम CMF Phone 1 | Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4x 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के पिछले मॉडल Vivo T3x 5G का अगला संस्करण है। वहीं, बाजार में पहले से ही मौजूद CMF Phone 1 को उसके यूनिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है। आइए जानते हैं, इन दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना और आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेहतर विकल्प।

कीमत में कौन आगे?

Vivo T4x 5G की कीमत :

6GB+128GB: ₹13,999
8GB+128GB: ₹14,999
8GB+256GB: ₹16,999

CMF Phone 1 की कीमत :

6GB+128GB: ₹15,499
8GB+128GB: ₹17,499
दोनों फोन्स Flipkart पर उपलब्ध हैं।

डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना

Vivo T4x 5G :

6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट, 1050 निट्स ब्राइटनेस
AG Texture और Premium Finish
Quad Curved Edges, IP64 और MIL-STD810H सर्टिफिकेशन

CMF Phone 1 :

6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स ब्राइटनेस

यूनिक चेंजेबल बैक पैनल

IP52 रेटिंग
परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर
दोनों फोन्स में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo T4x 5G FunTouch OS 15 (Android 15) पर आधारित है, वहीं CMF Phone 1 Nothing OS 2.6 (Android 14) के साथ आता है।

दोनों में 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

कैमरा फीचर्स

Vivo T4x 5G :

50MP AI मेन कैमरा (OIS सपोर्ट)
2MP डेप्थ कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा
LED फ्लैश, IR Blaster

CMF Phone 1 :

50MP Sony सेंसर मेन कैमरा
2MP डेप्थ कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा
बैटरी और चार्जिंग क्षमता

Vivo T4x 5G :

6500mAh बैटरी, 44W FlashCharge

CMF Phone 1 :

5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग
5W रिवर्स चार्जिंग
कौन-सा फोन खरीदें?

Vivo T4x 5G :

बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग
बजट फ्रेंडली विकल्प
गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार

CMF Phone 1 :

बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले
चेंजेबल बैक पैनल का यूनिक फीचर
डिजाइन पसंद करने वालों के लिए बेस्ट

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: