Trending Nowशहर एवं राज्य

VISHNUDEV SAI RETURNS : CM विष्णुदेव साय कल लौटेंगे, निवेश पर बड़ी घोषणा संभव

VISHNUDEV SAI RETURNS : CM Vishnudev Sai will return tomorrow, big announcement on investment possible

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जापान और साउथ कोरिया का दौरा अब समाप्त हो चुका है। वे कल रायपुर लौटेंगे। इस विदेश यात्रा के दौरान उन्होंने कई ग्लोबल इंडस्ट्रीज़ से मुलाक़ात की और छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

माना जा रहा है कि उनके लौटने के बाद राज्य में नई औद्योगिक परियोजनाओं और रोज़गार को लेकर अहम घोषणाएं हो सकती हैं। प्रदेश के उद्योग और निवेश जगत की निगाहें अब CM की वापसी पर टिकी हुई हैं।

 

 

Share This: