VIRAT KOHLI ANUSHKA SHARMA : रामलला और बजरंगबली का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंचे विराट और अनुष्का, दर्शन के दौरान दिखा ..

Date:

VIRAT KOHLI ANUSHKA SHARMA : Virat and Anushka reached Ayodhya to seek blessings of Ramlala and Bajrangbali, seen during darshan ..

अयोध्या, 25 मई 2025। VIRAT KOHLI ANUSHKA SHARMA भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली रविवार को पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। इस दौरान दोनों ने भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए और हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।

सुबह करीब 9 बजे विराट और अनुष्का अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले दोनों ने राम मंदिर पहुंचकर रामलला का दर्शन किया। मंदिर परिसर में मौजूद ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया और रामलला का विशेष प्रसाद भेंट किया। विराट और अनुष्का ने लगभग पांच मिनट तक रामजन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया और मंदिर निर्माण की भव्यता की सराहना की। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने उन्हें मंदिर की महत्ता और निर्माण प्रक्रिया की जानकारी दी।

VIRAT KOHLI ANUSHKA SHARMA इसके बाद दोनों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हनुमानगढ़ी पहुंचे और बजरंगबली का विधिवत पूजन-अर्चन किया। हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास और वरिष्ठ पुजारी हेमंतदास जी महाराज ने विराट और अनुष्का को आशीर्वाद स्वरूप हनुमान जी महाराज की प्रतिमा और रामनामा भेंट किया। कोहली ने साधु-संतों से भी चर्चा की और मंदिर से जुड़ी परंपराओं के बारे में जानकारी ली।

हालांकि, विराट और अनुष्का ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए जुटे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

VIRAT KOHLI ANUSHKA SHARMA विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। ऐसे में अयोध्या में भगवान राम और बजरंगबली के दर्शन के बाद उनके नए अध्याय की शुरुआत की उम्मीद भी जताई जा रही है।

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...