Trending Nowशहर एवं राज्य

VIRAL NEWS : छात्राओं के सवाल पर IAS का बेतुका जवाब, आज सेनेटरी पैड तो कल मुफ्त में देना पड़ेगा निरोध

IAS’s absurd answer to the question of girl students, today sanitary pads will have to be given free of cost tomorrow

डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में बच्चियों की अवेयरनेस के लिए हुई एक वर्कशॉप में एक लड़की ने पूछा कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? इसके जवाब में एक सीनियर महिला आई ए एस अधिकारी ने कहा कि इस मांग का कोई अंत है.

‘कल को बोलेंगे…’ –

वे आगे बोलीं, ’20-30 रुपए का सैनिटरी पैड दे सकते हैं. कल को जींस-पैंट दे सकते हैं. परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं.

मुफ्त में देना पड़ेगा निरोध –

आई ए एस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ​यहीं नहीं रुकीं. वे यह भी बोल गईं कि अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा.

इस दौरान हुई ये बहस –

मंगलवार को ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: