Trending Nowशहर एवं राज्य

VIRAL NEWS : सीएम ने पहनाई कांग्रेस नेताओं को 50 ग्राम सोने की माला, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

VIRAL NEWS: CM garlanded Congress leaders with 50 grams of gold, VIDEO viral on social media

रायपुर। रायपुर में आज महाधिवेशन का दूसरा दिन है। वहीं कल महाधिवेशन के पहले दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मेहमानों का स्वागत एक विषेश माला पहना कर किया। सीएम ने मल्लिकार्जुन खड़गे ,राहुल गांधी,सोनिया गांधी समेत सभी कांग्रेस के नेताओं का स्वागत बांस के माले से किया।

लेकिन अब इस माला का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसे लोग 50 ग्राम सोने की माला बता रहे हैं। हम आपको बता दें कि यह बांस की माला हैं ना की सोने की माला।

बांस के माले को पहनाते हुए भूपेश बघेल सभी नेताओं को यह बता रहे थे कि यह हमारे आदिवासी क्षेत्र बस्तर के कांकेर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में बनने वाली बांस की माला है। अबूझमाड़ के जंगलों में उगने वाले बांस से बनी माला है।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कराया अवगत –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के सभी नेताओं को बांस की माला पहनाने के बाद नेताओं को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से अवगत कराया। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। सीएम भूपेश के इसी अंदाज की हर जगह तारीफ हो रही है।

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: