chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले….

CG BREAKING : Deputy CM Vijay Sharma said on cabinet expansion in Chhattisgarh….

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज़ हैं। इसी बीच राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि “कुछ ना कुछ पद तो खाली होते ही हैं, जब ज़रूरत होगी, मुख्यमंत्री तय करेंगे।” रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल पहले ही गठित हो चुका है और सरकार का कामकाज पूरी तरह से सुचारू रूप से चल रहा है। ऐसे में किसी को छटपटाने की आवश्यकता नहीं है।

नई व्यवस्था पर विचार –

डिप्टी सीएम शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि छत्तीसगढ़ सरकार अब पंचायत स्तर पर घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए एक नई व्यवस्था लाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस पर निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन गंभीर मंथन जारी है। वर्तमान में पंचायतों में 16 प्रकार की पंजियां (रिकॉर्ड रजिस्टर) रखी जाती हैं। अब एक नई पंजी – जिसे ‘पलायन पंजी’ या ‘श्रमवीर पंजी’ नाम दिया जा सकता है – लाने की तैयारी है।

स्थानीय बनाम बाहरी पर निगरानी –

गृहमंत्री ने कहा कि इस नई पंजी के ज़रिए गांवों में पहले से रहने वाले लोगों की एक सूची बनाई जाएगी, और जो लोग बाद में आकर बसते हैं, उन्हें अलग से चिन्हित किया जाएगा। उनका कहना था कि “गांवों में बाहरी लोगों की घुसपैठ बढ़ रही है, उन्हें पहचानने और निगरानी के लिए यह व्यवस्था आवश्यक है।”

 

 

 

Share This: