VIJAY SHARMA vs BHUPESH BAGHEL : डिप्टी सीएम के पोस्ट पर सड़क की शिकायत, जवाब में शेयर कर दिया भूपेश बघेल का नंबर – बघेल बोले, “दफ़ा हो जाइए”

VIJAY SHARMA vs BHUPESH BAGHEL : Complaint about road on Deputy CM’s post, Bhupesh Baghel’s number was shared in response – Baghel said, “Get lost”
रायपुर, 5 जुलाई 2025। VIJAY SHARMA vs BHUPESH BAGHEL छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम विजय शर्मा द्वारा घुसपैठियों की जानकारी देने के लिए जारी किए गए नंबर पर एक यूजर ने सड़क की बदहाली की शिकायत कर दी। सवाल पूछा गया – “अगर रोड खराब और दलदल बन गई हो तो उसकी सूचना कहाँ दी जाए?” इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया और लिखा – “इस नंबर पर दीजिए, क्योंकि ये उन्हीं की देन है।”
VIJAY SHARMA vs BHUPESH BAGHEL सोशल मीडिया पर इस जवाब को लेकर हलचल मच गई और राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई। कुछ ही देर बाद भूपेश बघेल ने भी पलटवार करते हुए तीखा पोस्ट किया। उन्होंने लिखा : “कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते? कमाल है विजय शर्मा जी! आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आपको जनता के पास जाना पड़ रहा है। सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बांट रहे हैं। अपने बूते का नहीं लग रहा है तो छोड़िए उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद। बल्कि पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफ़ा देना चाहिए। जनता को ही संभालना है और हमें ही देखना है तो हम जनता के साथ देख लेंगे। आप दफ़ा हो जाइए।”
VIJAY SHARMA vs BHUPESH BAGHEL इस तीखी नोकझोंक के बीच सियासी माहौल गरमा गया है। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। कुछ यूजर्स ने डिप्टी सीएम के जवाब को “गैर-जिम्मेदाराना” बताया तो कुछ ने इसे “सीधी सच्चाई” कहकर समर्थन किया।
बस्तर दौरे से लौटे थे विजय शर्मा
VIJAY SHARMA vs BHUPESH BAGHEL उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा हाल ही में बस्तर संभाग के 5 ज़िलों – नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा – के दौरे से लौटे हैं। उन्होंने सड़क मार्ग से सफर करते हुए आम नागरिकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की और जमीनी हकीकत को समझा। इसी दौरे के दौरान उन्होंने अवैध घुसपैठ पर गंभीर चिंता जताई और जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया था।
सियासी तापमान बढ़ा
VIJAY SHARMA vs BHUPESH BAGHEL डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम के बीच इस सोशल मीडिया वॉर ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति को गर्मा दिया है। जहां सत्ता पक्ष खुद को “जवाबदेह” साबित करने की कोशिश में है, वहीं विपक्ष इसे “नाकामी का प्रमाण” बता रहा है।