chhattisagrhTrending NowVideos

VIDEO: शराबी शिक्षक से परेशान ग्रामीण ने कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत, देखे वीडियो

VIDEO: रायगढ़. प्राथमिक और मिडिल स्कूल काशीचुवां के शराबी शिक्षक से परेशान ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि शराब पीकर दो टीचर साथी शिक्षकों और बच्चों को परेशान करते हैं. स्कूल छोड़कर बच्चे मैदान में खेलते हुए समय बिताते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही. ग्रामीणों ने कहा, गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार में ना हो, इसके लिए शराबी शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक, भास्कर भूषण सिदार और हेम सुन्दर सिदार दोनों शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिक्षकों के शराब पीकर सोते हुए वीडियो भी दिखाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. वीके राव ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है.

देखें वीडियो –

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: