chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: पुलिस गाड़ी में नशा करते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस अफसरों देने आना पड़ा सामने

रायपुर। सोशल मीडिया में पुलिस गाड़ी में नशा करते वीडियो वायरल होने की खबर ने पुलिस की कुछ समय के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं। पुलिस अफसरों को वायरल वीडियो को लेकर सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। पुलिस के अनुसार पुलिस गाड़ी में जिन लड़कों का नशा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, वह वीडियो चार-पांच माह पुराना है। उस गाड़ी को किराए पर लेकर पुलिस ने टिकरापारा थाना में अटैच किया था। पुलिस के अनुसार गाड़ी को रात के समय ड्राइवर अपने घर लेकर जाता था।

पुलिस के अनुसार, पुलिस गाड़ी में नशा करने वाले युवकों के नाम संजय नगर निवासी अमन, आदिल तथा राजिक हैं, तीनों आपस में मित्र हैं, जिसमें अमन गाड़ी का ड्राइवर है। पुलिस के अनुसार नशा करने का वीडियो आदिल ने बनाया है। आदिल ने नशा करने का जो वीडियो बनाया था, उस वीडियो को आदिल के गाड़ी मालिक का भाई हनी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में अपलोड कर वायरल कर दिया। पुलिस के अनुसार हनी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है।

सिगरेट में गांजा जैसा मादक पदार्थ

पुलिस के अनुसार, वीडियो बारिश के समय का है, वीडियो में एक लड़का भीगा हुआ दिख रहा है। कथित तौर पर जिस पुलिस गाड़ी में लड़के सिगरेट में नशा करते दिख रहे हैं, पुलिस के अनुसार वह गांजा जैसा मादक पदार्थ हो सकता है। गाड़ी में हूटर लगा होने की वजह से पुलिस गाड़ी के रूप में पहचान हुई है।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: