Trending Nowक्राइम

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: रात के अंधेरे में आया था प्रेमिका से मिलने, ग्रामीणों ने 3 युवकों की सरेआम पिटाई

जांजगीर-चांपा: घटना 11 सितंबर नवागढ़ थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव की बताई जा रही है। जिले में 3 युवकों की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में तीनों युवक उन्हें छोड़ देने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण उन्हें चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपने की बात कह रहे हैं। नवागढ़ थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने कहा कि अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, हालांकि वायरल वीडियो की सूचना पर इसकी जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि युवक किसी युवती से मिलने के लिए गांव में आए थे, तभी वे भीड़ के हत्थे चढ़ गए। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। वीडियो में बोलते हुए सुना जा सकता है कि तीनों युवक कुथुर गांव के रहने वाले हैं। लोग ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि प्रेमी-प्रेमिका को मिलते हुए कोई देख नहीं ले, इसलिए उसके दोनों साथियों ने घरों के बाहर लगे बल्ब को निकाल लिया था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: