chhattisagrhTrending Now

VIDEO : अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर खरगे के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप का पलटवार, कही ये बात

VIDEO : रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सवाल उठाया था. खरगे के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह जाबांज शेर हैं और शेरों के दहाड़ने से सियारों को भागने पड़ता है. सियारों के दहाड़ने से शेर नहीं भागता. मंत्री केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा, इनकी इच्छाशक्ति के कारण छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्ति पा रहा है.

VIDEO : मंत्री कश्यप ने कहा, अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं और उनकी ही इच्छाशक्ति की वजह से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश से नक्सलवाद का खत्मा हो रहा है. नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है. नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं, यह बौखलाहट न केवल नक्सली बल्कि कांग्रेसियों में भी दिखाई देती है. खरगे का बयान इस बात को साबित करता है.

 

खरगे ने कहा था – शाह काे बार-बार छत्तीसगढ़ क्यों आना, यहां उनका घर है या ससुराल?
VIDEO : बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किसान-जवान-संविधान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कहा था कि शाह काे यहां बार-बार क्यों आना, क्या यहां उनका घर है या ससुराल है ? यहां के मुख्यमंत्री को तो बैठो कहने पर बैठ जाते हैं, उठो बोलो तो उठ जाते हैं. इतना अपमान सह रहे हैं, लेकिन पद नहीं छोड़ रहे.

Share This: