VIDEO : RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल, देखें कैसे राहुल के संग मिलाए कदम
VIDEO: Former RBI governor Raghuram Rajan joins ‘Bharat Jodo Yatra’, see how he joined hands with Rahul
सवाई माधोपुर. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से हर दिन नए लोगों की जुड़ने की खबर आती है. कभी किसी फिल्मी कलाकार तो कभी किसी खिलाड़ी के साथ राहुल गांधी कदमताल करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बुधवार सुबह उनकी यात्रा से जुड़े हैं. राहुल की यह यात्रा फिलहाल राजस्थान से होकर गुजर रही है. यात्रा का आज राजस्थान में दसवां दिन है और यात्रा आज सवाई माधोपुर जिले में चल रही है.
#WATCH | Former RBI Governor Raghuram Rajan briefly joins the Congress party's Bharat Jodo Yatra. The Yatra resumed this morning from Bhadoti of Sawai Madhopur in Rajasthan. pic.twitter.com/KAQSonrfxE
— ANI (@ANI) December 14, 2022
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पूर्व आरबीआई गवर्नर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सचिन पायलट के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में राहुल और राजन को चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. पैदल मार्च आज सुबह राजस्थान के सवाई माधोपुर के भदोती से शुरू हुआ. इस दौरान राहुल गांधी ने राजन के साथ लंबी चर्चा की. वहीं टी ब्रेक तक लगातार दोनों चर्चा करते हुए चल रहे थे. मालूम हो कि आर्थिक मुद्दों पर रघुराम राजन बेबाक राय रखते रहे हैं. बता दें कि रघुराम राजन ने केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा उन्होंने सरकार के नोटबंदी के फैसले का भी विरोध किया था.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई और अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को कवर कर चुकी है. यह यात्रा फरवरी 2023 की शुरुआत में जम्मू और कश्मीर में समाप्त हो जाएगी. अब तक कई राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों, कार्यकर्ताओं और पूर्व नौकरशाहों ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया है.
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस शुक्रवार, 16 दिसंबर को जयपुर में गायिका सुनिधि चौहान की लाइव प्रस्तुति के साथ एक संगीत कार्यक्रम आयोजित करेगी. वहीं इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत सहित प्रदेश के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. गांधी का मार्च 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से होते हुए राजस्थान में लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. ‘भारत जोड़ो कॉन्सर्ट’ में राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेता शामिल होंगे, जो दिन में दोपहर 1 बजे दौसा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.