दिग्गज क्रिकेटर की हालत नाजुक: अचानक बेहोश होने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती….

Date:

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को अचानक बेहोश होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मंगलवार को न्यूजीलैंड की मीडिया ने यह जानकारी दी. केर्न्स को ‘पिछले हफ्ते कैनबरा में गंभीर चिकित्सा आपात स्थिति एओरटिक डिसेक्शन का सामना करना पड़ा’ एओरटिक डिसेक्शन एक गंभीर स्थिति है, जिसमें शरीर की मुख्य धमनी की भीतरी परत को नुकसान पहुंचता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘कथित तौर पर अस्पताल में उनके कई आपरेशन हुए लेकिन उनका शरीर उपचार पर उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है.’’ अपने समय में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में शुमार केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से 2006 के बीच 62 टेस्ट, 215 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. उनके पिता लांस केर्न्स ने भी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था. 2008 में अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करने वाले 51 साल के केर्न्स ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कई कानूनी लड़ाइयां लड़ीं. उन्होंने इस दौरान 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग के ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मामला भी जीता. उन्हें साथी क्रिकेटरों लू विन्सेंट और ब्रैंडन मैक्कुलम से दोबारा फिक्सिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा, लेकिन 2015 में लंदन में लंबी सुनवाई के बाद उन्हें झूठी गवाही देने और न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के आरोपों से बरी कर दिया गया.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...