Trending Nowअन्य समाचार

Vastu Tips : घर में चाबियां रखते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान, जानिए

हम सभी के घर में चाबियां( keys) होती है। अलमारी से लेकर घर व गाड़ियों की चाबियों को रखने के लिए घर में अलग स्थान सुनिश्चित होता है। अगर गलती से चाबी खो जाती है तो काफी परेशानी होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि चाबियों को गलत तरीके से रखने से भी आप कई तरह की समस्याओं( invite problems ) को आमंत्रित कर सकती हैं। जी हां, वास्तु ( vastu )के अनुसार घर में चाबियां( keys) रखने के अपने कुछ नियम( follow rules ) होते हैं और अगर व्यक्ति इन नियमों का पालन करता ह

आज इस लेख में आपको बतायेंगे  वास्तु( vastu) से जुड़े कुछ ऐसे नियमों( rules) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको चाबियां रखते समय ध्यान में रखना चाहिए-कहा रखे और न रखे

ऐसी कई चाबियां होती हैं, जिनका इस्तेमाल लगभग हर दिन होता है- जैसे शॉप्स की चाबियां या किसी व्हीकल ( vehicle)की चाबियां। इस तरह की चाबियां हर दिन मूव ( move )करती हैं। ऐसी चाबियों को हमेशा उत्तर-पश्चिम की दिशा में रखना चाहिए।

 

वहीं धन ( money)की अलमारी या प्रॉपर्टी ( property) जुड़ी चाबियों को साउथ-वेस्ट व दक्षिण-पश्चिम में रखना चाहिए। यहां पर उन चाबियों को रखें, जिन प्रॉपर्टीज( property) को आप बेचना नहीं चाहती हैं। इसके अलावा, आग्नेय कोण अर्थात साउथ-ईस्ट( south east) में नहीं रखनी चाहिए।

गंदी चाबियों को रखने सेनेगेटिव ( negative energy)

कुछ लोग बाहर से आकर पूजा स्थान में ही चाबियों को रख देते हैं, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए। दरअसल, चाबियों( keys) पर गंदे हाथ लगते रहते हैं और लोग इन्हें कभी भी वॉश( wash) नहीं करते हैं। इस तरह से पूजा स्थान में गंदी चाबियों को रखने से आपको नकारात्मक ( negative)प्रभाव देखने को मिल सकते हैं

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: