UTTARAKHAND ACCIDENT : उत्तराखंड में फिर बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल

UTTARAKHAND ACCIDENT: Big accident again in Uttarakhand, bus fell into ditch, 5 killed, many injured
देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पौड़ी से देहलचौरी जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। बस में कुल 22 यात्री सवार थे।
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन –
सूचना मिलने के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें श्रीनगर और सतपुली से मौके पर पहुंचीं। घायल यात्रियों को प्राथमिक इलाज के लिए पौड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया।
4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों को श्रीनगर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि 9 अन्य का इलाज पौड़ी अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक –
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पौड़ी में बस दुर्घटना की दुखद खबर मिली। इस हादसे में 5 यात्रियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।” सीएम ने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए और प्रशासन को पीड़ितों की हरसंभव मदद करने को कहा।
घायलों के लिए प्रार्थना –
अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ितों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने का काम जारी है। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
घटनास्थल पर अभी भी सतर्कता –
स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।