
AMIT SHAH STATEMENT: Sharad Pawar’s politics is over, lesson to Uddhav – Amit Shah
शिरडी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को शिरडी में भाजपा के राज्य-स्तरीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति का अंत करार दिया।
शरद पवार पर तीखा हमला
अमित शाह ने कहा कि शरद पवार ने 1978 से महाराष्ट्र में छल-कपट और अस्थिरता की राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के मतदाताओं ने 2024 के चुनाव में शरद पवार की राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया। उनकी पार्टी को केवल 10 सीटें मिलीं।”
उद्धव ठाकरे पर निशाना
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “2019 में शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के लिए गठबंधन तोड़कर विश्वासघात किया, लेकिन जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी।” शिवसेना (यूबीटी) को इस बार केवल 20 सीटों पर सिमट जाना पड़ा।
चुनाव ने खत्म की अस्थिरता की राजनीति
शाह ने कहा कि भाजपा-एनसीपी-शिवसेना (महायुति) गठबंधन की जीत ने राज्य में अस्थिरता की राजनीति को समाप्त कर दिया। भाजपा ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) केवल 46 सीटों तक सिमट गई।
किसानों की आत्महत्या पर पवार को घेरा
अमित शाह ने कहा, “शरद पवार ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री के पद पर रहकर भी किसानों की आत्महत्या रोकने में नाकाम रहे। केवल भाजपा सरकार ही किसानों की समस्याओं का समाधान कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं।”
बीजेपी कार्यकर्ताओं को सराहा
शाह ने भाजपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया और उन्हें पंचायत से संसद तक पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने और अधिक महिलाओं और किसानों को शामिल करने पर जोर दिया।
इंडिया गठबंधन का पतन शुरू
अमित शाह ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में सहयोगी दलों के बीच मतभेद बढ़ रहे हैं। इसका पतन शुरू हो चुका है।” उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा, “आठ फरवरी को पटाखे तैयार रखें, दिल्ली में फिर से भाजपा की जीत होगी।”
भविष्य की योजनाएं
शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की प्रगति के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। भाजपा सरकार ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेगी और राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जीत भारत के विकास और महाराष्ट्र के स्थायित्व का प्रतीक है।