Trending Nowशहर एवं राज्य

US ELECTION RESULT 2024 : 16 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत …

US ELECTION RESULT 2024: Donald Trump is expected to win in 16 states…

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 16 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिल चुकी है. इस बीच अमेरिका केयूपीयानीकैलिफोर्निया में कमला हैरिस को जीत मिल गई है. यह जीत कमला के लिये काफी मायने रखती हैक्योंकि अमेरिका का यह स्टेटभारत के उत्तर प्रदेश की तरह है.

जैसे भारत के लोकसभा चुनाव में सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर रहती हैं, क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटे हैं. ठीकइसी तरह अमेरिका के कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा 54 इलेक्टोरल वोट हैं. यह पूरे अमेरिका में सबसे ज्यादा हैं. अमेरिकी चुनाव मेंभारतीय मूल के दो सीनेटर भी जीत गए हैं. मिशिगन से श्री थानेदार तो वहीं वर्जीनिया से सुहास सुब्रमण्यम ने जीत हासिल की है.

हालांकि, रुझानों को देखें ट्रंप की स्थिति कमला हैरिस से ज्यादा मजबूत है. रुझानों के बाद यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि क्याकमला का खेल खत्म हो गया है. क्योंकि 7 स्विंग स्टेट्स में से 5 में ट्रंप आगे चल रहे हैं. अमेरिका में काउंटिंग के बीच कमला हैरिस नेबड़ा फैसला लिया है. उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में जाने का फैसला किया है. इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहांसे हटना शुरू कर दिया है.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: