CG PRINCIPAL PROMOTION DPC UPDATE : डीपीसी के बाद अब काउंसिलिंग का इंतजार, जानिए कैसे और कब तक पूरा होगा प्रोसेस

Date:

CG PRINCIPAL PROMOTION DPC UPDATE : After DPC, now wait for counseling, know how and when the process will be completed

रायपुर, 17 मार्च 2025। CG PRINCIPAL PROMOTION DPC UPDATE  प्राचार्य पदोन्नति को लेकर विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक पूरी हो चुकी है, अब काउंसिलिंग का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, इससे पहले कुछ प्रशासनिक प्रक्रियाओं का पूरा होना आवश्यक है।

CG PRINCIPAL PROMOTION DPC UPDATE  प्राचार्य पदोन्नति फोरम के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि डीपीसी के बाद कार्यवाही विवरण (प्रोसिडिंग) लोक सेवा आयोग (PSC) में तैयार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह दस्तावेज़ एक-दो दिनों में तैयार कर सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को दो प्रतियों में भेजा जाएगा। इसके बाद विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज़ PSC के मनोनीत सदस्य के अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

CG PRINCIPAL PROMOTION DPC UPDATE सूत्रों के मुताबिक, PSC से मंजूरी मिलने के बाद एक प्रति स्कूल शिक्षा विभाग को वापस भेजी जाएगी। अनिल शुक्ला ने कहा कि यदि 19 मार्च तक कार्यवाही विवरण प्राप्त नहीं होता है, तो प्राचार्य पदोन्नति फोरम के सदस्य PSC चेयरमैन से मुलाकात कर प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरी हो जाएगी।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...