URFI JAVED ANGRY : पैपराजी ने उर्फी जावेद को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया इस अंदाज में जवाब

URFI JAVED ANGRY: Paparazzi trolled Urfi Javed, the actress replied in this style
मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन स्टाइल को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. कभी वह टूटे कांच से बने ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी प्लास्टिक या फिर बोरे का आउटफिट कैरी करती दिखाई देती हैं. अपने अजीबोगरीब कपड़े की वजह से ही लोगों का ध्यान उनकी ओर जाता है. हालांकि, एक्ट्रेस को अनोखा बनने के चक्कर में ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. हाल ही में, उन्हें पैपराजी के द्वारा ट्रोल किया गया, जिसके बाद तो उर्फी का गुस्सा ही फूट पड़ा.
दरअसल हुआ यूं कि, उर्फी जावेद बीती रात सॉन्ग ‘नाच बेबी’ की लॉन्च पार्टी में पहुंची थीं. इस दौरान उर्फी जब पैपराजी के सामने पोज देने के लिए आईं तो उनका सारा गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बताया कि, ‘झलक दिखला जा 10’ की लॉन्च इवेंट में एक पैपराजी ने उन पर कमेंट किया था. इस वजह उर्फी जावेद बहुत ज्यादा गुस्सा हुईं.
पैपराजी पर भड़कीं उर्फी जावेद –
उर्फी ने कहा, “मैं जब झलक (डांस शो) पर आई थी, तब तुम में से एक बंदा बोलता है ‘आज ढंग के कपड़े पहनकर आई है’.” इसके बाद उर्फी जावेद इस स्टेटमेंट का ऑडियो क्लिप भी सभी को सुनाती हैं. अपनी भड़ास निकालते हुए कहती हैं, “क्या बकवास है. मैं यहां इसलिए नहीं आई हूं. अगर तुम्हें कमेंट करना है ना तो अपनी गर्लफ्रेंड या अपनी मां-बहन पर करो. मेरे ऊपर आज के बाद कोई कमेंट नहीं करेगा. मैं आप लोगों की इतनी रिस्पेक्ट करती हूं और मुझे बदले में ये मिल रहा.”
उर्फी जावेद का नया लुक –
इस लॉन्च पार्टी में उर्फी जावेद ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी अनोखा लुक चुना और अपने बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर आग लगा दी. उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी और डार्क मेकअप से अपने लुक को स्टनिंग बनाया था.