Trending Nowशहर एवं राज्य

UPSC CSE 2025 NOTIFICATION : सिविल सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 1129 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

UPSC CSE 2025 NOTIFICATION: Registration begins for Civil Services Examination, applications invited for 1129 posts.

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025 के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और भारतीय वन सेवा (IFS) की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही इस वर्ष के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस वर्ष UPSC CSE के लिए 979 और IFS के लिए 150 पदों की घोषणा की गई है, जिसके तहत कुल 1129 पदों को भरा जाएगा।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 तक शाम 6 बजे तक है। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवेदन से पहले करें OTR

पंजीकरण से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है। OTR प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक भरें, क्योंकि यह जीवनभर में केवल एक बार किया जाता है। यदि उम्मीदवार अपनी OTR प्रोफाइल में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो वे केवल एक बार ही ऐसा कर सकते हैं।

फोटो पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एक फोटो पहचान पत्र होना जरूरी है, जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि। इसके अलावा, उम्मीदवार को आवेदन में सही और उच्च गुणवत्ता वाले फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे, अन्यथा आवेदन अस्वीकृत हो सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि

UPSC CSE 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन पत्र को सही तरीके से भरकर जमा करना होगा।

UPSC द्वारा जारी इस अधिसूचना के बाद लाखों उम्मीदवार अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे, जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी पदों के लिए चयन का अवसर प्रदान करती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: