UP: पश्चिमी यूपी को साधने की रणनीति बनाने आज आगरा पहुंचेंगे नड्डा, लखनऊ में पार्टी के नेताओं को दिए ये मंत्र

Date:

लखनऊ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर आगरा पहुंचेंगे। उनका आगरा दौरा बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पश्चिमी यूपी का समीकरण बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। इससे निपटने के तौर-तरीकों पर नड्डा आगरा में चर्चा करेंगे। इससे पहले शनिवार को नड्डा ने लखनऊ में पार्टी के नेताओं को 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत के कई मंत्र दिए थे। नड्डा आगरा करीब 11 बजे पहुंचेंगे। यहां फतेहाबाद रोड के एक होटल में वह बीजेपी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद वह बीजेपी के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से भी मुलाकात कर उनकी राय लेंगे। पश्चिमी यूपी की बात करें, तो यहां की बड़ी राजनीतिक ताकत रही राष्ट्रीय लोकदल ने फिर समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया है। बीते दिनों आरएलडी के अध्यक्ष रहे चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया था। माना जा रहा है कि ऐसे में उनकी याद में काफी वोट आरएलडी को मिल सकते हैं। इसके अलावा यहां के कई पॉकेट्स में मायावती की बीएसपी का भी दबदबा है। ऐसे में बीजेपी को अपने हर विपक्षी की काट तलाशनी है।

वहीं, शनिवार को जेपी नड्डा ने योगी सरकार के मंत्रियों, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों, नए चुने गए जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष ने कई मंत्र दिए। नड्डा का सबसे बड़ा मंत्र ये था कि पार्टी के लोग आपस में कोई विवाद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सांसद और विधायक आपस में मिलकर काम करें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG CRIME: मारगांव में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट…

CG CRIME: राजनांदगांव(छत्तीसगढ़ वाच) l डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम मारगांव...

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...