UP: BJP ने 85 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, कांग्रेस की बागी नेता अदिति सिंह को भी मिला टिकट
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सियासी पारा भी तेज हो गया है। राज्य में चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। सभी दल सूबे में जीत हासिल करने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणा कर रही है। साथ ही योगी सरकार को घेरने के लिए तमाम दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ने आज यूपी चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में कांग्रेस की बागी अदिति सिंह को भी चुनावी अखाड़े में उतारा है। इसके अलावा हाल ही में पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर आए चर्चित असीम अरुण को भी पार्टी कन्नौज सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।