राजनांदगांव। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर राजनादगांव पहुंचे है. आज केंद्रीय मंत्री सिंधिया टेडसरा पहुंचे. टेडसरा स्थित बीपीओ सेंटर का निरीक्षण किया और बीपीओ सेंटर में अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीपीओ सेंटर भाजपा शासन में खुला है, इस सेंटर से छत्तीसगढ़ की युवाओं को रोजगार मिला है. इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनादगांव दौरे पर है आज केंद्रीय मंत्री ने टेडसरा स्थित बीपीओ सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारीयो से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पहले बैंगलोर में बीपीओ सेंटर सकंचलित हो रही थी. लेकिन छत्तीसगढ़ में बीपीओ सेंटर खुलने से यहां के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को बड़ी-बड़ी कम्पनियों में काम करने का मौका और रोजगार मिल रहा है बड़ी बात है.