U-19 ASIA CUP FINAL : पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराया, दूसरी बार चैंपियन बना

Date:

U-19 ASIA CUP FINAL : Pakistan beat India by 191 runs to become champions for the second time

दुबई। पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन के बड़े अंतर से हराया।

दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। टीम की जीत के हीरो रहे समीर मिन्हास, जिन्होंने 113 गेंदों पर 172 रन की शानदार पारी खेली। अहमद हुसैन ने 56 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले।

348 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दबाव में नजर आई और 26.2 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर वैभव सूर्यवंशी 26 रन ही बना सके। दीपेश देवेंद्रन ने 36 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर किया।

पाकिस्तान की गेंदबाजी भी घातक रही। अली रजा ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सैय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले।

ट्रॉफी समारोह

एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने विजेता पाकिस्तान टीम और कप्तान को ट्रॉफी सौंपी।

रिकॉर्ड और आंकड़े

भारत को U-19 एशिया कप फाइनल में यह दूसरी सबसे बड़ी हार है।

समीर मिन्हास टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे, 5 मैचों में 471 रन बनाए।

भारत के दीपेश देवेंद्रन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

फाइनल में पाकिस्तान के ऑलराउंड प्रदर्शन के सामने भारतीय टीम पूरी तरह बेबस नजर आई।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related