Trending Nowशहर एवं राज्य

दो हेलिकाप्टर चलेंगे इस बार सीएम के दौरे में, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ इन अधिकारियों की टीम भी रहेंगी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास कार्यो को देखने के लिए 4 मई से जिलों का दौरा शुरू करने जा रहे हैं। उनका ये दौरा पहले से अलग होगा। उनके साथ विधायकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की टीम रहेंगी।

मुख्यमंत्री एक जिले में तीन जगहों पर औचक निरीक्षण करेंगे। लिहाजा, उनका उड़नखटोला तीन जगहों पर लैंड करेंगा। सड़क मार्ग से विधायक, जनप्रतिनिधि या फिर अधिकारी मुख्यमंत्री के चौपाल में नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए, दो हेलिकाप्टरों रहेगा। एक में मुख्यमंत्री के साथ संबंधित इलाके के संसदीय सचिव या विधायक या फिर बोर्ड, निगमों के चेयरमैन रहेंगे। दूसरे हेलिकाप्टर में चीफ सिकरेट्री, डीजीपी, खुफिया चीफ, कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी जैसे अधिकारी होंगे।

सीएम सचिवालय से एक अफसर प्र्रतिदिन सीएम के साथ दौरे में रहेंगे। बाकी, अफसरों में से किस दिन कौन जाएगा, सीएम सचिवालय में इसका ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। संकेत हैं, जिस जिले में सीएम का पहला औचक निरीक्षण होगा, वहां से उस जिले के कलेक्टर, एसपी हेलिकाप्टर में सवार होंगे और अगले दो चौपालों के सफर में उनके साथ होंगे।

Share This: