Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में भी महंगाई भत्ता 28 फीसदी करने की मांग.. जुलाई में नहीं बढ़ा DA तो अगस्त से उग्र आंदोलन की चेतावनी

रायपुर। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा कर 28 फीसदी कर दिया गया है। केंद्र के इस फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संघ ने भी केंद्र के बराबर डीए देने की मांग की है। राज्य के कर्मचारियों को अभी 12 फीसदी डीए मिल रहा है। केंद्र के 28 फीसदी डीए ऐलान के बाद अब राज्य के कर्मचारी संघ ने केंद्र के बराबर 28 फीसदी डीए देने पर जोर दिया है। मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कीर्तिवर्धन उपाध्याय के मुताबिक महंगाई भत्ता बढ़ने से राज्य पर 500 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। लेकिन कर्मचारियों के हित को देखते हुए इस मांग को जल्द पूरा किया जाना चाहिए। कर्मचारी संघ ने कहा है कि अगर जुलाई महीने में मांग पूरी नहीं होती तो अगस्त से उग्र आंदोलन करने पर हमें मजबूर होना पड़ेगा।

Share This: