Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

TS SINGHDEO : सिंहदेव का चौंकाने वाला बयान, भाजपा सरकार को 10 में से सिर्फ 4 अंक!

TS SINGHDEO : Singhdev’s shocking statement, only 4 marks out of 10 for BJP government!

बिलासपुर। TS SINGHDEO छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंहदेव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे प्रदेश सरकार के प्रदर्शन पर अंक देने को कहा गया, तो उन्होंने सरकार को केवल 10 में से 4 अंक दिए।

TS SINGHDEO सिंहदेव ने कहा कि सरकार को केवल इसलिए अंक नहीं दिए जा सकते कि कार्यालय समय पर खुल रहे हैं, अधिकारी-कर्मचारी दफ्तर में बैठ रहे हैं, बिजली बिल पट रहा है, वेतन और पेंशन समय पर मिल रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर सिर्फ इन आधारों पर सरकार को परखा जाए तो उसे 10 में से 4 अंक देना ही उचित होगा।”

TS SINGHDEO उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी सरकार का मूल्यांकन बुनियादी प्रशासनिक कार्यों के आधार पर नहीं किया जा सकता। सरकार को जनकल्याण, विकास, पारदर्शिता और आम जनता से संवाद जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए परखा जाना चाहिए।

TS SINGHDEO यह बयान उस समय आया है जब प्रदेश सरकार अपने सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न उपलब्धियों का दावा कर रही है। टीएस सिंहदेव का यह बयान भाजपा सरकार के लिए एक चुनौती बन सकता है, और छत्तीसगढ़ की राजनीति में इसे लेकर हलचल मच गई है।

कांग्रेस इसे सरकार की विफलता का प्रमाण मान रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि यह बयान पूर्वाग्रह से प्रेरित है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: