Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

TRUMP PUTIN MEETING : अलास्का में ट्रंप-पुतिन मुलाकात, 3 घंटे की गुप्त बातचीत, तेल टैरीफ पर फिलहाल रोक …

TRUMP PUTIN MEETING : Trump-Putin meeting in Alaska, 3 hours of secret talks, oil tariffs put on hold for now…

16 अगस्त 2025। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई 3 घंटे लंबी मुलाकात ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है। इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस तो की, लेकिन किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया। लगभग 12 मिनट चली प्रेस वार्ता में ट्रंप ने बातचीत को सकारात्मक बताया, लेकिन किसी अंतिम समझौते की घोषणा नहीं की गई।

बैठक से जुड़े 5 अहम बिंदु सामने आए हैं –

3 घंटे की बातचीत का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया।

12 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई सवाल-जवाब नहीं हुआ।

ट्रंप ने कहा, बैठक सकारात्मक रही, लेकिन कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ।

पुतिन ने दोहराया कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए उसकी असली वजह को समाप्त करना जरूरी है।

पुतिन ने दावा किया कि अगर 2022 में ट्रंप राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता।

बैठक के तुरंत बाद ट्रंप ने रूसी तेल पर टैरीफ लगाने की कार्रवाई को टाल दिया। उन्होंने कहा कि “अभी इस पर विचार करने की कोई जरूरत नहीं है। आज की बातचीत के बाद लगता है कि इस विषय पर फिलहाल सोचने की आवश्यकता नहीं है।” हालांकि ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि यह मुद्दा दो से तीन हफ्तों में फिर से सामने आ सकता है।

इस मुलाकात के बाद वैश्विक राजनीति और ऊर्जा बाज़ारों पर गहरी नजरें टिकी हुई हैं। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ट्रंप की यह रणनीति आने वाले समय में अमेरिका-रूस संबंधों की दिशा तय कर सकती है।

 

 

Share This: