त्रिपुरा पुलिस पत्रकारों, वकीलों के खिलाफ UAPA मामलों की करेगी समीक्षा

Date:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (CM Biplab Kumar Deb) ने पुलिस महानिदेशक (DGP) वी.एस. यादव इस साल अक्टूबर में राज्य में कुछ सांप्रदायिक घटनाओं के बाद पत्रकारों और वकीलों के खिलाफ दर्ज गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के मामलों की समीक्षा करेंगे।

त्रिपुरा गृह विभाग (Tripura Home Department) के एक अधिकारी ने कहा कि DGP ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए अपराध शाखा के ADGP पुनीत रस्तोगी को मामलों की समीक्षा करने को कहा है।

बता दें कि पिछले महीने और इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर त्रिपुरा में मस्जिदों को जलाने की नकली तस्वीरें और वीडियो प्रसारित करके राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने का प्रयास किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि “इसे नियंत्रित करने के लिए और शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए, त्रिपुरा पुलिस ने UAPA और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत 102 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इनमें ज्यादातर राज्य के बाहर के पत्रकार और वकील शामिल हैं।”

त्रिपुरा पुलिस (Tripura police) ने पहले फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और यूट्यूब (YouTube)) से उन सौ से अधिक खातों का विवरण देने को कहा था, जिनसे अक्टूबर में बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के बाद राज्य में कुछ कथित घटनाओं के संबंध में विभिन्न फर्जी और भड़काऊ पोस्ट किए गए थे।

पड़ोसी देश में सांप्रदायिक घटनाओं के बाद, अखिल भारतीय इमाम परिषद (AIIC) और विश्व हिंदू परिषद (VPH) सहित 50 से अधिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की निंदा करते हुए त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में रैलियां आयोजित की थीं।

अल्पसंख्यकों से जुड़ी कुछ घटनाओं के बाद, उत्तरी त्रिपुरा जिले के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पानीसागर और धर्मनगर उप-मंडलों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...