दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर ने स्कूटी सवार को लिया चपेट में, एक की मौत, दो घायल
रायगढ़: जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे की दर्दनाक खबर प्रकाश में आई हैं। यहां पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक भवन ले जाया गया है। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोंडकेल निवासी अनिल यादव (पिता रामलाल यादव 19 साल) अपने साथी अघन चौहान ( पिता पिलेश्वर चौहान 35 वर्ष) व नरेश यादव (पिता अनामुलाल 20 वर्ष) के साथ किसी काम के सिलसिले में स्कूटी में सवार होकर धौराभांठा आ रहे थे।
इसी दौरान धौंराभांठा की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अनिल यादव की मौके पर मौत हो गई। दुघर्टना में नरेश यादव का दाहिना हांंथ टूट गया है एवं अघन चौहान पूरी तरह से जख्मी हो गया है। जिससे तत्काल तमनार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है। नौकरी और 5 लाख मुआवजे की मांग को लेकर परिजन पड़े हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई है, भाइयों में मृतक बड़ा था। परिजनों ने मांग की है कि मृतक के छोटे भाई को जिंदल में नौकरी दी जाए, वही मुआवजे के रूप में 5 लाख रु तत्काल दिया जाए। पुलिस मौके पर मौजूद है।