प्याज़ की बोरियों के नीचे छुपा कर 50 लाख से ज्यादा का अवैध शराब का परिवहन, बीजेपी ने कहा- ED ही नही CBI को भी लेना चाहिये एक्शन
नारायणपुर। जिला मुख्यालय में प्याज़ की बोरियों के नीचे छुपा कर अवैध शराब का परिवहन करने का मामला सामने आया है। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी द्वारा 2000 करोड़ के शराब घोटाला उजागर किया गया था, जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा था। उसी समय एक लाख से प्याज से भरी बोरी की ट्रक नारायणपुर पहुंची।वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि इसके नीचे शराब हैं, जिसके बाद उन्होंने ट्रक को घेर लिया और पुलिस को बुला लिया। जब प्याज की बोरिया निकाली गई तो उसके नीचे 50 लाख से ऊपर अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को कहना है कि इस मामले में केवल ED ही नही CBI को भी एक्शन लेना चाहिये।