CG BREAKING : प्याज़ की बोरियों के नीचे छुपा कर अवैध शराब का परिवहन, शराब से भरी ट्रक जब्त

CG BREAKING: Transport of illegal liquor by hiding it under sacks of onions, truck full of liquor seized
नारायणपुर। बस्तर संभाग का नारायणपुर जिला मुख्यालय में प्याज़ की बोरियों के नीचे छुपा कर अवैध शराब का परिवहन करने का मामला सामने आया है। एक लाख से ज्यादा प्याज से भरी बोरी की ट्रक नारायणपुर पहुंची, जिसमें शराब निकली।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि इसके नीचे शराब हैं, जिसके बाद उन्होंने ट्रक को घेर लिया और पुलिस को बुला लिया। जब प्याज की बोरिया निकाली गई तो उसके नीचे 50 लाख से ऊपर अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को कहना है कि इस मामले में केवल ED ही नही CBI को भी एक्शन लेना चाहिये।
