
TRANSFER BREAKING: Transfer of 5 IPS and 3 HPS officers
डेस्क। हरियाणा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार ने कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. साथ ही 3 एचपीएस अफसरों का भी तबादला हुआ है. गृह विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, 1998 बैच के आईपीएस सौरभ सिंह को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर लगाया गया है. वहीं आईपीएस अशोक कुमार को आईजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है. फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त आईपीएस ओम प्रकाश को आईजी, एचएपी, मधुबन पद पर तैनात किया गया है
वहीँ आईपीएस राजेश कुमार एसपी-3, एसटीएफ को डीसीपी, क्राइम गुरुग्राम पद पर पदस्थ किया गया है. आईपीएस राजेश दुग्गल को फरीदाबाद का ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया है.
इसके अलावा एचपीएस अफसरों का भी तबादला हुआ है. कानून एवं व्यवस्था के एसपी एचपीएस मुकेश कुमार को डीसीपी, क्राइम एवं ट्रैफिक, पंचकूला पद पर नियुक्त किया गया है. साथ ही एसपी/कानून एवं व्यवस्था पद की जिम्मेदारी दी गयी है.