TRANSFER BREAKING: Transfer of 10 IAS officers, order issued by the state government
बेंगलुरु। कर्नाटक में नई सरकार के गठन के बाद सिद्धारमैया सरकार ने पहली बार प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में सरकार ने कई अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया हे। जारी सूची में प्रदेश में पदस्थ कई बड़े अफसरों का नाम भी शामिल है। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश सरकार ने 10 IAS अफसरों का नाम शामिल हैं। इस सूची में निगम कमिश्नर से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों का नाम शामिल है।
10 IAS officers in Karnataka transferred, official order issued pic.twitter.com/JqgjHv3Jzj
— ANI (@ANI) June 16, 2023