Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

Train News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… होली पर घर जाने के लिए यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

Train News : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।

देखे लिस्ट

(1) गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा 22 मार्च,2024 को उपलब्ध रहेगी ।

(2) गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22, 23, 24 मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी ।

(3) गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग पटना होली स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22, मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 08795 /08796 दुर्ग छपरा होली स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22 मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: