रामगढ़ पहाड़ी की सुरक्षा को लेकर पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा- क्षति पर होगी कड़ी कार्रवाई

Date:

सरगुजा। नवनियुक्त पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने रामगढ़ पहाड़ी की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ हमारे लिए सबसे बड़ी आस्था का केंद्र है और अगर वहां किसी भी तरह का खनन या धमाका होने से क्षति होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि मैं पिछले 50 सालों से हर नवरात्र रामगढ़ जाता आ रहा हूं और 37 सालों से वहां अस्त्वि और नवमी के अवसर पर भंडारा लगाता हूं। दो दिन वहीं रहता हूं। रामगढ़ मेरे लिए सबसे बड़ी आस्था का केंद्र है और भारत के राष्ट्रीय ऐतिहासिक धरोहर है।

 

 

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी गतिविधियों से, चाहे उत्खनन से अगर उसको (रामगढ़) क्षति पहुंचेगी तो निश्चित रूप से हम उसपर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

 

मंत्री राजेश अग्रवाल का यह बयान उस समय आया है जब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कोल माइंस में हो रहे धमाकों को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि कोल माइंस में होने वाले धमाकों से रामगढ़ की पहाड़ी को नुकसान पहुंच रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज मध्यान...

CG Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय...

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...