Trending Nowदेश दुनिया

‘तोरबाज’ डायरेक्टर के बेटे की बिल्डिंग से गिरने से मौत, होली खेलकर लौटा था घर

नई दिल्ली: होली के दिन जहां एक ओर पूरा देश खुशियां मना रहा था वहीं बॉलीवुड के एक मशहूर निर्देशक के घर हादसा हो गया. जाने माने निर्देशक गिरीश मलिक (Girish Malik) के बेटे की पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. इस खबर के बाद हर कोई शॉक्ड है

 

 

बिल्डिंग से गिरने से हुई मौत

 

गिरीश मलिक (Girish Malik) के बेटे मनन ने बिल्डिंग से खुद छलांग लगाई या फिर इसके पीछे कोई साजिश है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. जिस बिल्डिंग से गिरने से मौत हुई उसका नाम Oberoi Springs है और ये Fame Adlabs के सामने पड़ती है. जानकारी के मुताबिक मनन इस बिल्डिंग के ए-विंग में रहा करता था.

 

होली खेलकर वापस आ गया था घर

 

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनन होली खेलने गया था और दोपहर बाद वापस लौट आया था. मनन जैसे ही बिल्डिंग से गिरा तो उसे तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका. ये हादसा शाम को करीब 5 बजे के बाद हुआ.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: