
भिलाई। एमजे स्कूल न्यू आर्य नगर कोहका में वसंत पंचमी की पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चे इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए। शाला की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि वसंत को ऋतुओं का राजा भी कहा जाता है। चारों तरफ हरियाली के बीच अभी खेतों में सरसों के पीले फूलों और बागों में गेंदों की बहार है। लोग पीत वस्त्र पहनकर आजके उत्सव में शामिल होते हैं।हेडमिस्ट्रेस मुनमुन चटर्जी ने बच्चों को वसंत ऋतु एवं सरस्वती पूजा के विषय में विस्तार के साथ बताया। उन्होंने बताया कि ज्ञान व कलाओं की देवी माता सरस्वती का पूजन कर विद्यारंभ संस्कार किया जाता है। इस दिन कला संबंधी विविध कार्यक्रमों की भी एक दीर्घ परम्परा है।
https://www.facebook.com/111383357024957/posts/473213320841957/
इससे पहले शैली चौरे, गीतांजली देशमुख, नगमा खान, अंजना सिंग, मनप्रीत कौर, वैशाली मैथिल, सनुल सिंग, मधु तलवार, बलबीर सिंह एवं श्रीमती पामेला बोस ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
आरती एवं प्रसाद वितरण में रेणु देशमुख, रानी वर्मा, उमा देवी, शिवसाहू, सनत जांगड़े और जितेन्द्र सोनी का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थियों प्रिंसी श्रीवास, अभिमन्यु शर्मा, धरना शर्मा, प्रत्यूषा श्री, युवराज शर्मा, लेव्या तमेर, सना और फैज अंसारी, डी शरण और जसराज कौर ऑनलाइन उपस्थित रहे।