आज का पंचांग 23 जनवरी 2023: जानिए कैसा रहेगा आज का दिन? किस मुहूर्त में कार्य करने से मिलेगी सफलता
नई दिल्ली: आज का पंचांग – 23 जनवरी 2023 सोमवार माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज धनिष्ठा नक्षत्र है. पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. आइए जानते हैं आज के दिन किस शुभ मुहूर्त में कार्य करने से आपको सफलता मिलेगी, दिन का कौन सा समय आपके लिए अशुभ रहने वाला है और ग्रह-नक्षत्रों की दशा क्या है.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)
दिनांक- 23 जनवरी 2023
वार- सोमवार
स्थान- नई दिल्ली
तिथि- द्वितीया
नक्षत्र- धनिष्ठा
करण- बालव
पक्ष- शुक्ल पक्ष
योग- व्यतीपात
रितु- शिशिर
सूर्योदय व सूर्यास्त का समय ( sunrise sunset time today)
सूर्योदय- 07:13 AM
सूर्यास्त- 05:52 PM
चन्द्रोदय व चन्द्रास्त का समय (moon rise moonset time today)
चन्द्रोदय- 08:35 AM
चन्द्रास्त- 7:38 PM
आज का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)
अभिजीत मुहूर्त- 12:11:45 से 12:54:22 तक
आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)
राहु काल- 08:33:23 से 09:53:16 तक
यमगण्ड काल- 11:13:10 से 12:33:03 तक
गुलिक काल- 13:52:57 से 15:12:50 तक