छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र का अंतिम दिन आज, बजट पेश करेंगे CM बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र का आज दूसरा और अंतिम दिन है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके अलावा आज सदन में ST, SC, OBC आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। ऐसे में आज सदन का माहौल हंगामेदार होने की संभावना है।
बता दें आज सदन में संसोधन आरक्षण विधेयक पारित होगा। इसक साथ ही सीएम बघेल अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि सदन में 4,337 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा शैक्षणिक संस्था में प्रवेश संबंधी विधेयक पेश होगा। 9वीं अनुसूची में शामिल कराने शासकीय संकल्प किया जाएगा। बताया गया कि आरक्षण संशोधन विधेयक के लिए शासकीय संकल्प होगा।
आज सदन में आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस मुख्यालयों में जश्न मनाया जाएगा। बताया गया कि आज सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों में जश्न होगा। बता दें आरक्षण विधेयक पास होने पर कांग्रेसी जश्न मनाएंगे। कांग्रेसी आज पटाखा जलाएंगे और मिठाई बाटेंगे। इसके साथ ही बता दें कि कांग्रेसी CM भूपेश के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।