धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान : मलबे में 9 लोगों के दबे होने की सूचना, रेस्क्यू अभियान जारी

Date:

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बड़ा हादसा हुआ। शहर के जाकिर कॉलोनी में बरसात के चलते तीन मंजिला मकान गिर गया है। इसमें एक ही परिवार के 9 लोगों के दबे होने की सूचना है। बचाव अभियान जारी है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी के मुताबिक सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है।

35 साल पुराना है मकान

लोहिया नगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी की गली नंबर सात में यह तीन मंजिला मकान बुजुर्ग महिला नफो का है। करीब 35 साल पुराने इस मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। पूरा ही परिवार मलबे में दबा है। परिवार डेयरी का कारोबार करता है। नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती है। जहां डेयरी है। अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: करंट की चपेट से मादा बायसन की मौत, वन आरक्षक को किया गया निलंबित

CG NEWS: बलौदाबाजार। जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में...