Trending Nowशहर एवं राज्य

दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

धार। कुक्षी में आज निर्माणाधीन मकान के पास एक पुराने मकान की दीवार गिर जाने से तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई, वहीं एक मजदूर गंभीर घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए बड़वानी भेजा गया है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार कुक्षी के कचहरी चौक में एक मकान का काम चल रहा था जिसके पास एक पुराना मकान स्थित था इस दौरान खुदाई के दौरान पुराने मकान की बड़ी दीवार ढह गई, जिस में काम कर रहे 4 मजदूर दब गए, उक्त घटना में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक मजदूर को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया जिसे उपचार के लिए तुरंत कुक्षी हॉस्पिटल से बड़वानी भेजा गया है ।

मृतकों में गोविंद पिता कालू से खेड़ली, राकेश पिता नारायण पलासी, और रूप सिंह देवरिया पलासी ग्राम का बताया जा रहा है, वहीं तेर सिंह पिता भेरु सिंह नामक मजदूर गंभीर घायल है इसका उपचार जारी है प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मौके पर मौजूद है घटना दोपहर 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है वहीं उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: